बाराद्वार। अयोध्या में श्रीराम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का प्रथम वार्षिकोत्सव 22 जनवरी को रेलवे फाटक के उस पार स्थित श्रीराम मंदिर में मनाया गया। इसके लिए आयोजन समिति ने विशेष तैयारी की थी। रेलवे फाटक के उस पार स्थित श्रीराम मंदिर से सुबह 11 बजे रथ में श्रीराम की झांकी आकर्षक सजाकर डीजे की अगुवाई में शोभायात्रा निकाली गई। जो नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करने के बाद वापस मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में भक्तों द्वारा हाथों में निशान िलए जय श्रीराम के जयकारे लगा रहे थे। शोभायात्रा का नगर के विभिन्न चौक-चौराहों में स्वागत किया गया। श्रीराम मंदिर परिसर में दोपहर 1 बजे महाआरती की गई। इसके बाद भंडारा प्रसाद का वितरण शुरू हुआ। समारोह में बाराद्वार नगर और आसपास के गांव के लोग, महिलाएं व युवा बडी संख्या में शामिल हुए।