
कोरबा।श्री गुरुनानक देव जी के554 वे प्रकाश पर्व के शुभअवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा द्वारा आज प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी सुबह स्वामीभाई बाजाराम दरबार से आरती,अरदास के साथ श्री निशान साहब एवं पंज प्यारो की अगुवाई मे आरंभ होकर ईतवारी बाजार, पंजाबी गुरूद्वारा,अनंत इमेजिंग पुराना बस स्टैंड, मेन रोड ,पटेल पारा,मिशन रोड, रामसागर पारा,संत कंवरराम उद्यान मेन रोड से होकर वापस स्वामी भाई बाजाराम दरबार रानी रोड मे अरदास एवं प्रसाद वितरण के उपरांत विश्राम हुई।
प्रभात फेरी का समाज के सदस्यों एवं समितियों ने जगह जगह स्वागत कर प्रसाद वितरण किया एवं सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की कामना हेतू श्री भाई साहब से अरदास कराई।
अंत में श्री भाई साहब व अध्यक्ष श्री कंवर राम मनवानी जी ने सभी से सोमवार को आयोजित श्री भोग साहेब, आम लंगर व जन्मोत्सव में सपरिवार शामिल होकर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करने का आग्रह किया।