
कोरबा। आश्विन नवरात्र पर हर तरफ श्रद्धा, भक्ति, उत्साह, उमंग और समर्पण की बयार बनी हुई है। देवी मंदिरों से लेकर पूजा पंडालों में इसके नजारे देखने को मिल रहे हैं। पर्व नवरात्र का हो और जसगीत से लेकर देवी गीतों की बात न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। अंचल के कलाकारों ने अपने स्वर से देवी की आराधना जारी रखी है। सिमरन कौर के देवी गीत का एलबम हाल में ही लांच हुआ है जो श्रोताओं पर सम्मोहन किए हुए है।
माता रानी आई हैं सजा देवी का दरबार, इस एलबम का सबसे प्रमुख गीत है। सिमरन ने इसे पूरे भाव के साथ गाया है। उन्होंने अब तक 50 से अधिक देवी गीतों को अपनी शानदार आवाज से संवारा है। छत्तीसगढ़ के अलावा 51 शक्तिपीठों की महिमा पर केंद्रित उनके ऐसे देवी गीतों ने भक्तों पर जादू चलाया है। छत्तीसगढ़ और प्रदेश के बाहर उन्होंने अपने इवेंट करने के साथ पहचान स्थापित की है। एंकरिंग के तौर पर भी इस सिंगर की अपनी अलग पहचान है और नवरात्र पर वे लोगों के बीच नए रूप में पहचानी जा रही हैं।