चरचा कालरी। नगर पालिका परिषद शिवपुर चर्चा के द्वारा स्थानीय श्रमवीर स्टेडियम परिसर में देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशों के तहत संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं भारत सरकार के फ्लैगशिप स्कीम के प्रचार प्रसार व हितग्राहियों में जागरूकता लाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर भाग 2 का आयोजन विनय लगेह कलेक्टर कोरिया , राजेश सिंह उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद शिवपुर चर्चा, अरुण जायसवाल मंडल अध्यक्ष शिवपुर चर्चा सहित गणमान्य जन प्रतिनिधियों व नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रगान के पश्चात विकसित भारत हेतु शपथ लिया गया शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल भी लगाए गए थे कलेक्टर कोरिया ने सभी स्टालों में जाकर जानकारी ली व दिशा निर्देश दिए संकल्प यात्रा शिविर को संबोधित करते हुए विनय लगेह कलेक्टर कोरिया ने कहा कि नगर पालिका शिवपुर चर्चा क्षेत्र में पूर्व में भी संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें नागरिकों ने बढ़ चढक़र भाग लिया और योजनाओं का लाभ लिया है क्षेत्र के समस्त नागरिकों को जागरूक करने व योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु संकल्प यात्रा शिविर भाग 2 का आयोजन किया गया है जिससे कोई भी नागरिक योजनाओं की जानकारी व सुविधाओं से वंचित न रह सके नागरिकों ने उत्साह के साथ आज के कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दिखाई है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री ज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना आयुष्मान भारत योजना ् प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सहित विभिन्न योजनाओं से जिले के अंतिम छोर तक के निवासियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।
यदि किसी हितग्राही को कोई भी समस्या है तो आवेदन कर पंजीयन करें समय सीमा में गुणवत्ता पूर्वक निराकरण किया जाएगा शिविर में उपस्थित राजेश सिंह उपाध्यक्ष नगर पालिका शिवपुर चर्चा ने समस्त कर्मचारियों से अनुरोध करते हुए कहा कि धरातल पर जाकर काम करें पात्रता रखने वाले व्यक्ति का नियम पूर्वक फॉर्म फिलअप करें कोई भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए संकल्प यात्रा शिविर कार्यक्रम में संतोष शर्मा, कुंती चक्रधारी, दीपा विश्वकर्मा ,कुंडल साय पार्षद , धर्मपाल पार्षद श्रीमती रामकली पाल पार्षद , कुमोद मिश्रा पार्षद ,संजय देवांगन पार्षद ,महमूद हसन, राम जी देवांगन सहित काफी संख्या में पालिका क्षेत्र वासी उपस्थित रहे गौरतलब है कि दोनों ही शिविर के दौरान कांग्रेसी पार्षद व जिम्मेदार जन प्रतिनिधि सम्मिलित नहीं हुए जबकि आम जनता को लाभान्वित करने की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों की होती है।
शिविर में श्रीमती सूची पांडे ने जानकारी देते हुए कहा कि विश्वकर्म योजना के तहत 18 प्रकार के छोटे व्यवसाईयों को योजना का लाभ दिलाया जाना है विकसित भारत संकल्प शिविर में विश्व कर्म योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य 325 से बढक़र काफी ज्यादा 385 आवेदन फार्म भरे गए हैं जिनकी विभिन्न स्तरों पर जांच होगी इसके अतिरिक्त कई आवेदक का नाम रजिस्टर में लिखा गया है संख्या ज्यादा होने की वजह से कलेक्टर कोरिया से लक्ष्य बढ़ाने का अनुरोध किया गया है शासन की योजनाओं के तहत स्वरोजगार हेतु लोन दिए जाते हैं योजना के तहत एक लाख रुपए का ऋण 18 महीना की अवधि के लिए मात्र पांच प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जाता है। कार्यक्रम में सावित्री ,सुनैना सहित कई हितग्राहियों ने शासन की योजनाओं से मिले लाभ की जानकारी दी। संकल्प यात्रा शिविर कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु नेतराम रत्नेश मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवपुर चर्चा ,आलोक चक्रधारी उप अभियंता, शुभेंदु श्रीवास्तव उप अभियंता ,श्रीमती कलावती राजवाड़े ,श्रीमती सबीना शशि भूषण श्रीवास्तव आर.के सिंह जैनुल अंसारी, सत्यनारायण साहू , राज किशोर सिंह ,श्रीमती सूची पांडे आदि विशेष रूप से सक्रिय थे कार्यक्रम में कुशल मंच संचालन पुरुषोत्तम विश्वकर्मा के द्वारा किया गया।