कोरिया/बैकुंठपुर। संकुल केंद्र सारा जिला कोरिया छग की अंतर्गत संकुल स्तरीय वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मनाया गया जिसमें प्राथमिक फाटपानी, गदबदी, डोंगरीपारा, रंटगा ,ढोढ़ी बहरा, सारा, बंगालीपारा, का.आ. सारा, कंटहियापारा प्राथमिक एवं माध्यमिक सारा, , गदबदी ,रंटगा के बच्चों के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई सर्वप्रथम संकुल प्राचार्य श्रीमती रेखा यादव जी के अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि श्रीमती सौभाग्यवती कुशरो जनपद अध्यक्ष बैकुंठपुर,सिद्धार्थ खैरवार मंडल संयोजक, सुशीला सिंह श्याम सरपंच गदबदी, मोहर सिंह सरपंच सारा एवं संदीप शुक्ला शिक्षक के आतिथ्य में कार्यक्रम का आरंभ किया गया एवं सभी कार्यक्रम की प्रस्तुति को पिरोने का प्रयास सुख लाल राजवाड़े एवं अशोक लोधी संकुल समन्वयक् के द्वारा किया गया इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न संस्कृतियों पर आधारित एवं एवं शिक्षा पर आधारित गीत नाटक की प्रस्तुति दी गई जिसमें बच्चों ने बढ़ चढक़र बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम की भूमिका निभाई बच्चे सभी बधाई की पात्र हैं ।संकुल के सभी शिक्षक शिक्षकों के द्वारा बच्चों को शैक्षिक गतिविधि के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास हेतु निकलने का प्रयास किया जा रहा है जो बहुत ही सराहनीय पहल है ।
विद्यालय के प्रधान पाठक राजेश सिंह , के.पी. यादव, नीतु कुशवाहा, आनंद गुप्ता, वकील सिंह , राजेश शर्मा, प्रेमवती सिंह, हेमन्ती सिंह , मरकुश वेल लाजर , संतोष सिंह , नीलम विश्वकर्मा , शीतल खरे , के द्वारा अपने विद्यालय के बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम को सजोने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम में शाला के शाला प्रबंध समिति के सदस्य पालक माताओं-बहनों सकाई कर्मी एवं म. भो सहायिका का महत्वपूर्ण सहयोग रहा इस कार्यक्रम में द्राक्षलता, श्वेता तिवारी, बहादूर राजवाडे, राजेन्द्र पाल , नीरज सोनी , नीतिश साहू , पूजा कश्यप , मणिवेल सिंह, आलोक, इन्दरमन, बरखा नेताम, तशनीन ,चन्द्रिका राजवाड़े सभी उपस्थित शिक्षको का सहयोग रहा ।साथ ही ग्राम गदबदी एवं सारा के जन समुदाय ने बढ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं उत्साह वर्द्धन किया।