
कोरिया बैकुंठपुर। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत सलका के शा. उ. मा.विद्यालय में आयोजित संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया गया इस आयोजन में पूरे संकुल क्षेत्र के शिक्षक शिक्षिकाएं तथा सेवानिवृत शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सराहनीय योगदान दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिसमें सहायक संचालक प्रकाश तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि रूढ्ढस् विनय मोहन भट्ट जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उक्त कार्यक्रम में संकुल के सेवानिवृत शिक्षकों एवं पदोन्नति शिक्षकों को साल, श्रीफल सप्रेम भेंट कर सम्मान किया गया। संकुल के 18 शालाओ में प्राथमिक,माध्यमिक व हाई सेकेंडरी स्तर पर सक्रिय शिक्षक, उत्कृष्ट शिक्षक एवं उत्कृष्ट विद्यालयों के रूप में उन्हें प्रमाण पत्र व भेट के साथ पुरस्कृत किया गया, उक्त कार्यक्रम का मंच संचालन पंकज कुमार बाजपेयी द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम केंद्र सलका की प्राचार्य श्रीमती शशि बाला खलखो की अध्यक्षता में सफल रूप से आयोजित हुआ। संकुल अधीनस्थ सभी 18 शालाओं के 63 शिक्षक सक्रिय रूप से कार्यक्रम में सम्मिलित रहे कार्यक्रम पश्चात सभी ने स्वादिष्ट भोजन ग्रहण किया।