कोरबा। जिला भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज शर्मा ने साफ तौर पर कहा है कि संगठन में किसी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं है और न ही मनमुटाव। अगर किसी को ऐसा लग रहा होगा तो आने वाले दिनों में इस प्रकार की धारणाएं मिथ्या साबित होगी।
अपने मनोनयन की घोषणा के बाद वे दीनदयाल कुंज पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी वजह से कार्यकर्ताओं में मतभेद हो सकते हैं जिन्हें दूर कर लिया जाएगा। पूर्व में नपा अध्यक्ष अध्यक्ष और किसान मोर्चा अध्यक्ष रह चुके शर्मा ने कहा कि निकाय और पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थितों की जीत प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान इस बात पर होगा कि विधानसभा क्षेत्रों में जहां कहीं हमारा संगठन कमजोर है, उसके पीछे के कारणों की खोज करने के साथ जरूरी काम किया जाए। निकाय क्षेत्रों में भी हम खुद को मजबूत करेंगे। हमें भरोसा है कि भारत सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की वजह से निकाय और पंचायत चुनाव में निश्चित रूप से जनता हमारे साथ खड़ी होगी।