
लखनऊ, १० अक्टूबर । निषाद पार्टी के मुखिया व मत्स्य मंत्री डा. संजय निषाद ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर मझवार आरक्षण का मुद्दा जल्द हल करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मझवार जाति को पहले एससी माना जाता था, किंतु बाद में उन्हें ओबीसी में डाल दिया गया। मंत्री ने उन्हें मझवार आरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी और अनुरोध किया गया है कि वह केंद्र सरकार से बातचीत कर मझवार आरक्षण की विसंगतियों को दूर कर जल्द से जल्द एससी का आरक्षण दिलाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एवं महाराजा गुह्यराज निषाद की 56 फीट की गले लगी हुई प्रतिमा के अनावरण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रदेश सरकार की ओर से आमंत्रण भेजने का अनुरोध किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि एटा और बलिया में निषाद समाज के युवक और युवती की निर्मम हत्या की गई है। कुछ अधिकारी हत्या के मामले में लापरवाही बरत रहे हैं, इन दोनों हत्याओं की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए और मृतकों के स्वजन को सरकार की ओर से उचित लाभ दिया जाए। डॉ. निषाद ने मुख्यमंत्री को मत्स्य विभाग में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।