कोरबा। डायल 108 संजीवनी वाहन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाये गये ढेलवाडीह निवासी ग्रामीण की बीच रास्ते में मौत होने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पंचनामा कार्यवाही के उपरांत उसे पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया। मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली की मानिकपुर चौकी क्षेत्रांतर्गत ढेलवाडीह निवासी प्रताप सिंह उम्र 42 पिता सिदार सिंह की हालत कल सुबह एकाएक बिगडऩे लगी। उसके शरीर के अंगों में लगातार पीड़ा होने के कारण उसके परिजन उसे उपचार के लिए डायल 108 संजीवनी वाहन में लेकर कोरबा जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उसे देखते ही परीक्षण उपरांत चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के वार्ड ब्याय से मिली सूचना पर अस्पताल चौकी पुलिस ने एक ओर जहां शून्य पर मर्ग कायम कर लिया है। वहीं दूसरी ओर मृतक के शव को पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया। अस्पताल चौकी प्रभारी दाउद कुजूर ने बताया कि मृतक के पीएम रिपोर्ट मिलने पर ही उसकी मौत की विधिवत खुलासा किया जायेगा। इसके लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि मर्ग डायरी विवेचना के लिए मानिकपुर चौकी पुलिस को रेफर की जा रही है। क्योंकि घटना स्थल ढेलवाडीह मानिकपुर अंतर्गत आता है।