
कोरबा। एसईकेएमसी की आज बिलासपुर मुख्यालय में आईआर बैठक आयोजित की गई है। जिसमें संडे ड्यूटी में कटौती करने का मुद्दा छाया रहेगा। केंद्रीय अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि मानिकपुर केंद्रीय कर्मशाला, बगदेवा, सराईपाली में घाटे को बहाना बनाकर संडे ड्यूटी में कटौती की जा रही है। इसके लिए लगातार आंदोलन भी हुए हैं। कुसमुंडा के रमेश मिश्रा व ए.के.अंसारी भी कुसमुंडा की समस्याओं को रखते हुए संडे ड्यूटी में कटौती के मुद्दे को सामने रखेंगे। इनका कहना है कि कामगारों को पदोन्नत किये जाने का मामला भी उठाया जाएगा। कार्यवाहक अध्यक्ष किशोर सिन्हा व जेसीसी सदस्य संदीप राय भी सभी इकाईयों में दौरा कर समस्याओं से अवगत हो चुके हैं और मुख्यालय में आज इन समस्याओं को सामने रखा जाएगा।