कोरबा। एसईसीएल कोरबा पूर्व केंन्द्रीय कर्मशाला में संडे ड्यूटी को लेकर अब भी संशय बना हुआ है। आज यहां के यूनियन प्रतिनिधि अधिकारियों से मुलाकात करेगें। और कल संडे ड्यूटी की मांग करते हुए पूरे साल भर में 24 संडे ड्यूटी देने की बात भी कहेगें। इस संबंध में दिलीप सिंह, राजेश पाण्डेय, राजेन्द यादव, भागवत साहू, संतोष टंडन का कहना है कि संडे ड्यूटी के लिए वें अलग-अलग प्रयास कर रहे है। इधर गेवरा में यूनियन प्रतिनिधि आज अधिकारियों सु मुलाकात कर उन्हें ध्न्यवाद देगें। यहां के यूनियन प्रतिनिधि विकास शुक्ला, एलीन एक्का, हमराज राव, बीएल खुंटे, एलपी चन्द्रा, महावीर साहू, राकेश बेनजामीन का कहना है कि प्रबंधन ने उनकी मांग को काफी गंभीरता से लिया है। यहां पर कल संडे ड्यूटी दिया जा रहा है। आने वाले दिनों में पूरे साल भर में 24 संडे ड्यूटी भी मिल सकता है। जानकारों का कहना है कि प्रबंधन के पास जो बजट है उसके हिसाब से काम कराया जा रहा है। दरअसल अधिकारियों को इस तरह की जानकारी मिली है कि कई कर्मचारी अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर संडे ड्यूटी लेना चाहते हैं।