
कोरबा। एसईसीएल मानिकपुर परियोजना में कार्यरत कामगारों को संडे ड्यूटी दिया जाता है। पिछले 17 सिंतबर को बजट कम बताकर संडे ड्यूटी नही दिया गया। जिसके चलते कोयला कामगार नाराज हो गए। इस संबंध में बीकेकेएमएस के सचिव संजय सिंह ने बताया कि मानिकपुर कोयला खदान लाभ में चल रहा है। ऐसी स्थिति में संडे ड्यूटी बंद करना गलत है। प्रबंधन ने संयुक्त सलाहकार सदस्यों से कोई विचार विर्मश नही किया। संयुक्त सलाहकार सदस्यों को उपेक्षित किए जाने पर नाराज हो गए है। उन्होंने संडे ड्यूटी का बहिष्कार किया है। बैठक में मोहन प्रधान, लालू श्रीवास्तव , भागवत सिंह, प्रमोद बनर्जी, चंादराम, सुनील शर्मा, राजेश दूबे, सहित अनेको सदस्य मौजूद थे।






















