
कोरबा । प्रदेश में संत कबीर जयंती 22 जून को मनाई जाएगी। यह दिन कबीर पंथियों के लिए बेहद खास होता है। सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी ने इस दिन परीक्षा का आयोजन किया हैं। जिसको लेकर यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान इस दिन छुट्टी होती थी, लेकिन इस बार यूनिवर्सिटी खुला रहेगा और प्रोफेसर और छात्र इस दिन यूनिवर्सिटी और कॉलेज आएंगे। इस फैसले को लेकर महंत समाज में नाराजगी देखी जा रही है। जानकारी के अनुसार 22 जून को परीक्षा का शेड्यूल पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय बिलासपुर ने जारी किया है। यह टाइमटेबल काफी पहले जारी किया गया था। जिसके तहत बीए, बीएससी, बीकॉम में आधार पाठयक्रमों की परीक्षा का आयोजन किया गया है। 22 जून को यह परीक्षा होनी है। इस परीक्षा में हजारों की तादाद में विद्यार्थी शामिल होते हैं।