कोरबा। बरेठ समाज के द्वारा संत गाडगे को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का निर्णय लिया गया। बालको में आयोजित बैठक में अध्यक्ष गिरधारी बरेठ ने कहा कि संत गाडगे समाज सुधारक थे। उन्होंने लोगों में चेतना लाने के लिए काफी संघर्ष किया। उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रयास समाज के लोग करते रहे हैं। इस बैठक को टीआर बरेठ, बालमुकुंद, मदन मोहन ने भी संबोधित किया।