
जिला प्रभारी ज्योतिनंद दुबे हुए शामिल
कोरबा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के परिणामों के लिए 48 घंटे का समय बाकी रह गया है। इससे पहले विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग स्तर पर भाजपा ने संगठन की बैठक की। इसमें चुनावी प्रबंधन, मतदाताओं से संवाद, घोषणा पत्र के बिंदु और रणनीतिक स्तर को लेकर अलग-अलग तैयारियों व नतीजों पर बात हुई। सरगुजा संभाग की समीक्षा बैठक में संबंधित जिले के प्रभारी और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। आंकलन है कि सरगुजा संभाग में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन पिछली बार की तुलना में बहुत अच्छा होगा। संभाग स्तर की बैठक में प्रभारी और युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, सरगुजा जिले के प्रभारी व छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे समेत कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्रभारी शामिल हुए। भाजपा कार्यालय में रखी गई इस बैठक में क्रमानुसार चर्चा हुई। विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में केंद्रीय नेताओं के दौरे के साथ-साथ प्रदेश के लिए बनाए गए घोषणा पत्र को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने, लोगों से चर्चा कर उन्हें समझाने और वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के अलावा जनाधार की वृद्धि जैसे मसलों पर बातचीत हुई। विधानसभा चुनाव में भाजपा की नीतियों, कार्यक्रमों और क्रियान्वयन पर भी चर्चा हुई। गुरुवार को संपन्न हुई इस बैठक में काफी गंभीरता से चर्चा हुई और पहलुओं पर मंथन हुई। भाजपा नेता ज्योतिनंद दुबे ने बताया कि इस बार सरगुजा संभाग में पार्टी ने प्रत्याशियों को लेकर न केवल गहराई से मंथन किया बल्कि चेहरे बदलने के साथ और भी आयाम पर काम किया। इसके प्रत्यक्ष परिणाम प्रचार के दौरान देखने को मिले। अनुमान है कि सरगुजा संभाग में भाजपा को 14 में से 10 सीट पर विजय प्राप्त हो सकती है और यह लोकसभा चुनाव के लिए कुल मिलाकर संजीवनी का काम तो करेगा ही। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के दौरान अखिल भारतीय स्तर पर हुए कार्यों और छत्तीसगढ़ में अधोसंरचना के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में हासिल की गई उपलब्धियों, सर्वहारा वर्ग के कल्याण के मामलों में विश्वास की भावना को मजबूत किया है।