
कोरबा। एसईसीएल गेवरा एरिया के डीएव्ही स्कूल में छात्रों को भर्ती के लिए परेशानी हो रही है। इस मामले को संयुक्त मोर्चा ने प्रबंधन के सामने रखा था। प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कि डीएव्ही स्कूल प्रबंधन को बुलाकर जेसीसी सदस्यों के साथ वार्ता करायी जाएगी। लेकिन अभी तक वार्ता नहीं हुई है। अधिकारियों के साथ रेशमलाल यादव, दीपक उपाध्याय, एलपी अघरिया, गोपाल यादव, डीके मिश्रा, जनाराम कर्ष, अजय सिंह, वीरेन्द्र राठौर, रामनारायण साहू मिलने के लिए गए हुए थे। समस्या का हल नहीं हो पाने पर कल सीटू कार्यालय में पुन: संयुक्त मोर्चा की बैठक हुई। आज संयुक्त मोर्चा के सदस्य सीजीएम से दोबारा मुलाकात करेंगे।