
न्यूयॉर्क, २6 सितम्बर । भारत और कनाडा विवाद के बीच न्यूयॉर्क में हो रही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक पर दुनिया की नजर है। यहां भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर का संबोधन होने वाला है। माना जा रहा है कि भारत के विदेश मंत्री कनाडा मुद्दे पर बोल सकते हैं। जून में कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई थी। यह हत्याकांड उस समय दो देशों के बीच तनातनी का कारण बन गया जब कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में कहा कि इसके पीछे भारतीय एजेंटों का हाथ हो सकता है। विदेश मंत्री एस जयशंकर शुक्रवार से अमेरिका की नौ दिवसीय यात्रा पर हैं। वे न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के वार्षिक सत्र में भाग लेने और ग्लोबल साउथ पर एक विशेष कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे।




























