
जांजगीर-चांपा। जिला मुख्यालय के कचहरी चौक के पास स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने संविधान बचाने और संविधान के पथ पर चलने की बात कही है। वहीं कांग्रेस की न्याय पत्र की तुलना में भाजपा के घोषणा पत्र को शून्य बताया। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत रविवार को जिला मुख्यालय में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 133वी जयंती पर कार्यक्रम में शामिल हुए। कचहरी चौक के पास स्थित बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया। नेता प्रतिपक्ष महंत ने बाबा साहेब को याद करते हुए उनके द्वारा दिए गए संविधान के पथ पर चलने की बात कही। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि बाबा साहेब ने भारत देश के हर वर्ग के लोगों को इस संविधान से आजादी दी है, जिसे बचा कर रखना हमारा दायित्व है। आप सभी संविधान के साथ-साथ लोक तंत्र को बचाने की संकल्प लें। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोकतंत्र में संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद करने का काम किया जा रहा है। इससे देश के एससी, एसटी, ओबीसी और जितने भी जन सामान्य लोग हैं उन सभी खतरा है। जिन्हें बोलने की आजादी है और जिन्हें अपना-अपना धर्म निभाने की आजादी है उन्हें खतरा है। अपनी जीवन की शैली को लेकर उन सभी पर खतरा बना हुआ है। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कांग्रेस के न्याय पत्र और बीजेपी के घोषणा पत्र की तुलना करते हुए बीजेपी के घोषणा पत्र को शून्य बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के घोषणा पत्र में देश के किसानों के लिए कुछ नहीं दिख रहा है। युवाओं के लिए कोई रास्ता नहीं है उनको आने वाले समय में नौकरी नहीं मिलेगा। हमारी बहनों के लिए हमने जो 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया है उसके लिए घोषणा पत्र में कोई रास्ता नहीं है। कांग्रेस ने गरीब परिवार के शादीशुदा महिलाओं को 1 लाख रुपए देने का वादा किया है। मगर बीजेपी के घोषणा पत्र में उसके बारे में कुछ नहीं है। कांग्रेस ने भारत में हो रहे अन्याय को देखते हुए न्याय पत्र जारी किया है। उसके तुलना में बीजेपी का घोषणा पत्र है शून्य के सिवा कुछ नहीं है।