कोरिया बैकुंठपुर। विधानसभा परिसर स्थित ऑडीटोरियम में नेहरू युवा केंद्र छत्तीसगढ़ शासन और इंडिया के संयुक्त प्रयास से आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भर के चयनित 16 युवाओं में बरूण के चुनाव कोरिया से हुआ। युवाओं में संसदीय प्रक्रिया के प्रति जिज्ञासा और पर्यावरण संरक्षण व जलवायु परिवर्तन जैसे संवेदनशील विषय को लेकर एक समझ पैदा हों इस उद्देश के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, छत्तीसगढ़ वन मंत्री केदार
कश्यप, विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा, यूनिसेफ प्रमुख (छत्तीसगढ़ एवम ओडिशा) विलियम हानलो जूनियर, यूनिसेफ से ही अभिषेक, श्वेता नेहरु युवा केन्द्र के राज्य निर्देशक श्रीकांत पांडे की उपस्थिती में इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ के युवाओं ने विधानसभा के तर्ज पर एक सत्र आयोजित किया जिसमे उन्होंने छत्तीसगढ के विभिन्न मुद्दे रखे और पक्ष विपक्ष की भूमिका निभाते हुए एक दूसरे को कटाक्ष किए। बरूण मिश्रा ने कोरिया का प्रतिनिधित्व करते हुए जिले की भुगौलिक स्थिति बताते हुए क्षेत्र में चल रहें कोयला खदानों से पर्यावरण को क्या प्रभाव पड़ रहा हैं इस पर अपनी बात रखी। खदान के अंदर कोयला श्रमिको के लिए कैसे वायु की गुणवत्ता अच्छी की जा सकती हैं इस पर अपनी राय रखी। बरूण ने बताया की रायगढ़, कोरबा, दुर्ग, भिलाई के पॉवर प्लांट्स से निकलता फ्लाई ऐश (राखड़) कैसे प्रदेश की स्वांस लेने वायु को प्रदूषित कर रहा हैं और ्रक्तढ्ढ को बड़ा रहा हैं। कार्यक्रम की अगली कड़ी में मुख्यातिथि द्वारा सभी को उद्बोधित करते हुए कहा कि, जो युवा मंच में सम्मानित हुई हैं वे निसंदेह राज्य के गौरव है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए सभी को पौधे लगाकर उन्हें संरक्षित करने को संकल्पित किया। बता दे बरूण पूर्व में भी मध्यप्रदेश के मुखमंत्री एवं गुजरात के मुख्यमंत्री से सम्मानित हों चुके हैं वर्तमान में बरूण जिला न्यायालय में यूवा अधिवक्ता के रूप में अपनी सेवाएं दे रहें हैं।