
एक माह पहले रिपोर्ट होने पर नहीं पकड़े गए चोर
कोरबा। कुछ दिनों तक हुई बारिश के कारण जिले के लोगों को कुछ राहत मिली है लेकिन बहुत बड़े हिस्से में पानी का संकट अभी भी परेशान कर रहा है। हरदी बाजार क्षेत्र के अंदिकछर गांव में स्थित सरकारी गौठान से दो सबमर्सिबल पंप की चोरी किए जाने के कारण इस तरह की समस्या बनी हुई है।
लोगों ने बताया कि वर्तमान में पानी का संकट पंचायत के कई मोहल्ले में बना हुआ है। गर्मी के मौसम में वैसे ही यहां पर लोगों को समस्याओं से 2-4 होना पड़ा.। 1 महीने पहले चोरों के द्वारा यहां पर लगे हुए दो सबमर्सिबल पंप की चोरी कर ली गई। इस बारे में पुलिस थाना हरदी बाजार में शिकायत दर्ज कराई गई थी। सरपंच राधेश्याम खरवार का कहना है कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद लंबा समय गुजारने पर भी चोरों की खोजबीन पुलिस नहीं कर सकी। ऐसी स्थिति में आपराधिक तत्वों का मनोबल इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने के मामले में लगातार बढ़ता जा रहा है। बताया गया कि अलग-अलग कारणों से इन क्षेत्रों में पानी का संकट इस बार बना हुआ है। जल स्रोतों का स्तर नीचे जाने और कोयला खदानों की उपस्थिति नजदीक में होने के कारण भी इस प्रकार की समस्याएं सामने आ रही हैं। लगातार इस विषय पर चिंता जताई जा रही है और समाधान के रास्ते तलाश में पर जोर दिया जा रहा है लेकिन इतना सब कुछ होने पर भी कोई सार्थक कदम नहीं उठाए गए। आषाढ़ के दूसरे पखवाड़े में जल संकट की जो तस्वीर से यहां पर बनी हुई है उसे लोगों को पीने के पानी के साथ-साथ बिस्तर के लिए भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले तिर्रीपारा क्षेत्र से पानी की समस्या प्रकाश में आई थी जिसमें लोगों ने बताया था कि उन्हें मौजूदा दौर में तालाब के पानी से अपनी जरूरत पूरी करनी पड़ रही है। इस मामले में संज्ञान लेने के साथ पंचायत के द्वारा टैंकर के माध्यम से पानी आपूर्ति करने की व्यवस्था कराई गई। लोगों का कहना है कि कुछ दिनों के लिए इस प्रकार की कोशिश अच्छी हो सकती है लेकिन लंबे समय के लिए स्थाई समाधान का होना अत्यंत आवश्यक है और इस तरफ प्रयास किए जाने चाहिए।