
बिलासपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं, वे बिलासपुर लोकसभा के सकरी स्थित सिंचाई काॅलोनी मैदान में आयोजित आमसभा को संबोधित कर रहे। कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर कहते हुए राहुल गांधी ने कहा, ये चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है, बीजेपी के नेता, आरएसएस के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं। कांग्रेस संविधान को बचाने का काम कर रही है।
राहुल गांधी के मंच में झूमे पूर्वमंत्री कवासी लखमा
राहुल गांधी के मंच में झूमे पूर्वमंत्री कवासी लखमा छत्तीसगढ़िया संगीत पर झूमे लखमा नाच कर लोगों का किया अभिवादनप्रत्याशी देवेंद्र यादव और पूर्व विधायक भी लखमा संग झूमे। बिलासपुर नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने कार्रवाई करते हुए कांग्रेस के झंडो को निकाल लिया है। बैनर-पोस्टर हटाने की कार्रवाई पर सकरी के नेशनल हाईवे में हंगामा, बिलासपुर लोकसभा सीट से देवेंद्र यादव, कांग्रेस प्रत्याशी है वे पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे है। झंडे-बैनर को लेकर नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने कार्रवाई करते हुए कांग्रेस के झंडो को निकाल लिया जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने एसडीएम और पुलिस अधिकारियों से बात भी की। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना तय है। इसके लिए बिलासपुर में स्टार प्रचारकों का आना व प्रचार करना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में आज (29 अप्रैल) राहुल गांधी का दौरा है। राहुल गांधी बिलासपुर लोकसभा के सकरी में सभा करेंगे। तैयारियां लगभग पूरी हो गई है सकरी के सिंचाई कालोनी मैदान में सभा को संबोधित करेंगे।






















