कोरबा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी में शामिल सचिवों का शासकीयकरण को आने वाले वित्तीय वर्ष के बजट में लेकर मांग को पूरा करवाने प्रयास जारी है। इसके लिए छत्तीसगढ़ पंचायत राज कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिलाध्यक्ष धरम लाल भारद्वाज के नेतृत्व में लखन लाल देवांगन, कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन को मांग पत्र दिया गया। इस अवसर पर सचिव सुनील जायसवाल, संवित साहू, सत्यनारायण कंवर, परमानंद राजवाड़े सहित अन्य सचिवों की उपस्थिति रही।