
कोरबा। विद्युत मंडल कोरबा पश्चिम एचटीपीपी कालोनी के सडक़ों में बने गड्ढों को पाटने का काम शुरू कर दिया गया है। गड्ढों के चलते हो रही परेशानी को देखते हुए बिजली कर्मचारी संघ ने अधिकारियों से मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौंपा था। जिसमें उन्होंने सडक़ों के अलावा आवासों के मरम्मतीकरण के लिए भी कहा था। बिजली कर्मचारी संघ के शब्बीर मेमन, अजय मिश्रा, डी.वेंकेटराव, केदार राठौर, हेतराम राठौर ने कालोनी में सडक़ निर्माण कार्य के लिए काफी प्रयास किया था। उन्होंने कहा था कि कर्मचारी दिन भर ड्यूटी आते जाते हैं। रात्रि में इन गड्ढों का पता नहीं चलता है जिसके चलते दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। आवासों के मरम्मतीकरण के लिए भी कहा गया था। खासकर पुराने हो चुके मकानों के दरवाजे व खिड़कियां बदलने की बात कही गई थी। इसके अलावा कालोनी में लो वोल्टेज की समस्या को देखते हुए नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग भी की गई थी। अभी तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है। लगातार पानी गिरने के कारण ट्रांसफार्मर लगाने में दिक्कतें हो रही है। आने वाले दिनों में यह कार्य भी हो जाएगा। काफी दिनों से एचटीपीपी कालोनी में बिजली की समस्या भी बनी हुई है।