
कोरबा। युवक कांग्रेस कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष रहमान खान के द्वारा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक ली गई। जिसमें मुख्य मुद्दा सडक़ मरम्मतीकरण का था। ग्रामीण क्षेत्रों की सडक़ की दशा खराब हो गई है। लोगों को आने-जाने में परेशानी को देखते हुए अब युवक कांग्रेसी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। हरदीबाजार क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम राठौर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जिन गांवों की सडक़ खराब है उन सडक़ों के निर्माण के लिए अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी। बांकीमोंगरा ब्लॉक अध्यक्ष उड़ाल आजाद ने कहा कि एसईसीएल प्रबंधन से मुलाकात करते हुए सडक़ के मरम्मतीकरण के लिए कहा जाएगा। कोयले से भरे ट्रक क्षेत्र में चलने के कारण बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इन सडक़ों को ठीक किया जाना काफी जरूरी है। दीपका क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने भी सडक़ निर्माण के लिए प्रबंधन से मुलाकात करने की बात कही है। कटघोरा ग्रामीण व शहर अध्यक्ष राजेंद्र यादव व राजेश यादव भी अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगे।