
सूरजपुर। भैयाथान मार्ग में डुमरिया रेलवे ब्रिज के समीप सडक़ किनारे खड़े युवक की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। उक्ताशय की रिपोर्ट भैयाथान इलाके के ग्राम केवरा निवासी पुष्पचन्द्र जायसवाल ने दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनका भतीजा गौरव पिता कृष्ण चंद्र जायसवाल 16 वर्ष जिला प्रशासन द्वारा सूरजपुर में निश्शुल्क आयोजित सक्षम कोचिंग में पढ़ाई करता था। वह सोमवार को अपने भतीजे गौरव को अपनी होंडा लिओ मोटरसाइकिल में बिठाकर सक्षम कोचिंग सेंटर सूरजपुर जा रहे थे। डुमरिया रेलवे ब्रिज के पास वे बाइक रोककर लघुशंका करने लगे। इस दौरान तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन ने सडक़ किनारे खड़े उसके भतीजे गौरव को अपनी चपेट में ले लिया। इससे दुर्घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।






















