अकलतरा। जिले की सडक़ों में आए दिन हो रहे सडक़ दुर्घटनाओं को लेकर अकलतरा विधायक ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए। साल भर के भीतर 433 सडक हादसों में 186 लोगों की मौत हो चुकी है।
अकलतरा विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह 13 दिसंबर को सडक़ मार्ग से जांजगीर जा रहे थे, तब पुटपुरा के पास सडक़ दुर्घटना में घायल मोटरसाइकिल सवार को देखा तो उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवा कर डायल 108 को सूचना देकर घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया। सडक़ दुर्घटना में घायल मोटरसाइकिल सवार को तड़पता हुआ देखकर व्यथित हुए विधायक राघवेन्द्र सिंह ने 13 दिसंबर को हुई दुर्घटना
साल भर 186 के भीतर लोगों की जा चुकी कई लोग है जान संदर्भ देते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं से मन द्रवित हो जाता है। उन्होंने जिले में हो रही सडक़ दूर्घटना का आंकड़ा बताते हुए लिखा है कि कहा कि बीते एक साल में 433 सडक़ दुर्घटना हुई है जिसमें 186 लोगों की जान चली गई और अपाहिज हो गये है। जिनमें ज्यादातर अकलतरा और जांजगीर में हुई है। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष के विधानसभा सत्र में इन दूर्घटनाओ की ओर ध्यानाकर्षण के माध्यम से सरकार का ध्यान इस खींचने का प्रयास किया है। इन दिनों विधानसभा सत्र चल रहा है। विधायक राघवेन्द्र सिंह ने युवाओं से कहा कि वे शराब पीकर गाड़ी बिल्कुल न चलाए। ताकि सडक़ हादसों में कमी लाया जा सके।