
अकलतरा। नगर के थाना रोड में सडक़ निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी सडक़ निर्माण में हो रहे विलंब से नाराज वार्ड वासियों के द्वारा 7 जनवरी को सुबह 11 बजे राजपूत पैथोलैब के पास चक्का जाम कर दिया गया।
थाना रोड पर चक्काजाम और धरना प्रदर्शन होने से कॉलेज व स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं के सा साथ मार्ग में स्थित अन्य शासकीय कार्यालय में जाने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आयुष शर्मा और यूनुस खान ने बताया कि थाना रोड मार्ग गड्डों में तब्दील होने से आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगरपालिका परिषद कार्यालय में बार-बार ज्ञापन सौंपने के बाद भी सडक़ की मरम्मत या प्रदर्शन स्थल में नायब तहसीलदार चंद्र प्रकाश साहू, नगर पालिका में पदस्थ उप अभियंता जागेश तिग्गा और पुलिस थाना के स्टाफ पहुंचे। नायब तहसीलदार ने चक्काजाम और धरना-प्रदर्शन कर रहे वार्ड के लोगों से चर्चा करते हुए धरना- प्रदर्शन और आंदोलन समाप्त करने की बात कही, लेकिन प्रदर्शनकारी सडक़ निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होता तब तक धरना प्रदर्शन व चक्का जाम जारी रहने की बात कही।
नायब तहसीलदार ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से मोबाइल से चर्चा करते हुए सडक़ निर्माण कार्य की निविदा के संबंध में जानकारी देने और ठेकेदार को धरना प्रदर्शन स्थल में बुलाने को कहा। सडक़ निर्माण के लिए वार्ड वासियों के तीन्न आग्रह को देखते हुए 12:30 बजे पूर्व विधायक सौरभ सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं पार्षद मुरलीधर मिश्रा, विजय खंडेल एवं भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पवन यादव की उपस्थिति में सडक़ निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्य किया गया इसके बाद वार्ड वासियों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।