तनौद। ग्राम पंचायत तनौद में नलजल योजना के तहत गांव में पानी की टंकी बनाकर पाइप लाइन का विस्तार किया गया है। गुणवत्ताहीन पाइप लाइन मेन रोड में लगे पाइप लाइन आए दिन लीकेज होने से देवरी मोड़ से तनौद भुईगांव मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढें होने से सडक़ों में बरसात कि तरह पानी भरा है। जिससे आवाजाही में दिक्कत हो रही है। ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन पाइप लाइन बिछाई गई है।
इसका उद्देश्य था इन पाइप लाइन के जरिये लोगों के घरों तक पानी सप्लाई करना। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि विगत एक वर्ष से सडक़ चलने लायक नहीं बचा है । ग्राम तनौद सरस्वती शिशु मंदिर के सामने महिनों से लीकेज है पीएची विभाग कि उदासीनता से सडक़ के बीचों बीच तीन से चार फीट गहरा गड्ढा हो गया है। जिसमें भारी वाहन चार पहिया वाहन फंस रहे हैं । इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। गांव में पानी टंकी का हाल बेहाल है। सडक़ के बीचों बीच दो से तीन फीट गहरा गड्ढा हो गया है। जिससे आए दिन राहगीर गिर रहे हैं। शायद पीएची व पीडब्ल्यूडी विभाग को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है।
जिले के पामगढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कोड़ाभाट, कमरीद, खोरसी, देवरघटा सहित दर्जनों गांवों में पीएचई की ओर से निर्माण कार्य और पानी सप्लाई शुरू किया गया है। लेकिन अधिकांश गांव में नलजल योजना के संचालन की जिम्मेदारी पंचायतों को सौंपी गई है। लेकिन आज भी कई पंचायत और गांव ऐसे है, जहां के रहवासियों को नलजल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। नलजल योजना से वंचित ग्राम खरगहनी कमरीद कोडाभाट के लोग आज भी घर तक पेयजल आपूर्ति होने का इंतजार कर रहे है। पीएचई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा कई गांवों को भुगतना पड़ रहा है।
अधिकारियों की लापरवाही के कारण ग्राम तनौद सहित कई अन्य गांव के लोगों को नलजल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। केन्द्र सरकार के हर घर नल, हर घर जल के वादे के ठीक उलट आज भी गांव के सैकड़ों परिवारों को पानी के लिए हैंड पंपों के पास जाना पड़ रहा है। घर तक पानी सप्लाई की सुविधा नहीं मिलने से ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिल रही है।
केन्द्र सरकार के जल जीवन मिशन के तहत करीब एक साल पहले पानी टंकी का निर्माण गांव में किया गया था। तनौद नवागांव खरगहनी और तनौद में लगभग दो से तीन हजार घरों तक पाइप लाइन का विस्तार भी किया गया। तब ग्रामीणों में उम्मीद जगी थी अब उन्हें भी अन्य गांव के लोगों के तरह घर में ही पानी उपलब्ध हो सकेगा। लेकिन टंकी निर्माण और पाइप लाइन विस्तार में गुणवत्ताहीन पाइप लाइन लिंकेज होने से पानी सप्लाई शुरू नहीं हो पाया है। उल्टे रोड को बीचों बीच पाईप बिछाने के लिए खोद दिया गया है। जिससे आने जाने वाले को काफी मुश्किल का सामना करना पड रहा है आऐ दिन गली व सडक़ों में गाड़ी फंस रही है । ठेकेदार आधा अधुरा काम को छोडकर भाग गया है जिससे ग्राम पंचायत तनौद में आक्रोश का माहौल बना हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द पानी सप्लाई व गुणवत्ताहीन पाइप लाइन में सुधार नहीं किया गया तो उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। जिसकी जवाबदारी जिला प्रशासन व पीएची विभाग की होगी।