
पटियाला। पंजाब के पटियाला में बड़ा सडक़ हादसा हुआ है। हादसे में चार छात्रों की मौत हो गई। आज सुबह करीब तीन बजे राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के चार छात्र हादसे का शिकार हो गए। चारों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी छात्र यूनिवर्सिटी जा रहे थे। तेज रफ्तार के कारण इंडेवर कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में चार छात्रों की मौके पर ही जान चली गई। पुलिस के अनुसार, अभी ये पता नहीं चल पाया कि कार में कितने छात्र थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार, हादसा यूनिवर्सिटी के बिल्कुल नजदीक हुआ है।
मृतकों के शवों को सरकारी अस्पताल में रखवा दिया गया है।


















