सक्ती। थर्टी फस्र्ट की रात सक्ती जिले की सड़क खून से लाल हो गई। देर रात कार में सवार ग्राम पंचायत लवसरा के उपसरपंच एवं पटवारी के पति की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं कार में सवार चार लोगों को गंभीर चोटें आई है। जिनका उपचार सक्ती के जिला अस्पताल में चल रही है। पुलिस के अनुसार कार में सवार लवसरा के उपसरपंच चतुर्मन साहू एवं पटवारी पति रवि कंवर छह लोग नया साल मनाने के लिए बाराद्वार गए थे। रात तकरीबन एक बजे के करीब कार में वे वापस लौट रहे थे। कार पटवारी पति रवि कंवर चला रहा था। कार की रफ्तार, काफी तेज थी और धनेली भांठा हनुमान मंदिर के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक दीवार में टकरा गई। इससे कार पूरी तरह पलटकर चकनाचूर हो गई। जिससे कार में सवार चतुर्मन साहू एवं रवि कंवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार सुरेंद्र कुमार बरेठ, राजू यादव, इश्वरी यादव एवं हितेंद्र साहू पूरी तरह से जख्मी हो गए। सभी घायलों को सक्ती के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नेशनल हाइवे में रगजा के पास बर्थ डे पार्टी मनाकर वापस लौट रही एक युवती की तेज रफ्तार कार मार दी। इससे एक युवती की मौत हो गई। परसदाकला गांव के अनुपम महंत ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बेटी भारती महंत अपनी सहेली के जयंती पटेल के साथ जन्मदिन मनाने हरीलाल बरेठ की बाइक में सवार होकर बर्थडे पार्टी मनाने गए थे। वे वापस लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार कार ने बाइक चालक को टक्कर मार दी। बाइक में सवार तीन लोगों को गंभीर चोटें आई। इलाज के दौरान भारती महंत की मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।