
जांजगीर। वर्तमान समय में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ग्राम तिलई में ग्रामीणों की बैठक लेकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, हेलमेट पहन कर वाहन चलाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सेफ्टी बेल्ट का उपयोग करने आदि यातायात नियमों की जानकारी दी गई। विभिन्न थाना क्षेत्रों में ब्लैक स्पॉट को चिह्नांकित कर वहां सड़क सुरक्षा समिति का गठन किया जा रहा है। जिले में सड़क सुरक्षा समितियों का गठन होने से दुर्घटनाओं में हुए घायल व्यक्तियों को तत्काल इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाने में सुविधा होगी, इस प्रकार जिले में दुर्घटना जन्य क्षेत्र जैसे थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम पेन्ड्री, बनारी, तिलई थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम अमरताल, थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम बुडगहन, भिलाई तथा थाना बिर्रा क्षेत्र के ग्राम तालदेवरी में सडक सुरक्षा समिति का गठन किया गया है। जिले में अब तक 7 दुर्घटना जन्य क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा समितियों का गठन किया जा चुका है। कार्यक्रम में एएसपी अर्चना झा, आरआई प्रदीप जोशी, टीआई रामकुमार जैन ने जानकारी दी।