अकलतरा । ग्राम अमरताल के मुख्य द्वार के पास गुरूवार की रात घर के बाहर धान की रखवाली करने सड़क किनारे खटिया में आराम कर रहे पिता पुत्र को कार चालक ने चपेट में ले लिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह मुआवजे की मांग को लेकर विरोध जताया। अधिकारियों की समझाईश के बाद ग्रामीण शांत हुए और शव का अंतिम संस्कार किया। ग्राम अमरताल निवासी आशीष खांडेकर (34) एवं उसके पुत्र अभिजीत खांडेकर (14) गुरूवार की रात घर के बाहर धान की रखवाली करने सड़क किनारे खटिया में आराम कर रहे थे। रात 9 बजे के लगभग कार क्रमांक सीजी 04 एस ए 9955 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही पिता पुत्र की मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक मौके पर वाहन को छोड़कर फरार हो गया। इधर घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। दुर्घटनाग्रस्त कार में विधानसभा चुनाव 2023 का स्टीकर लगा हुआ था। ग्रामीणों का कहना था कि वाहन गांव में पेट्रोलिंग कर रहा था। घटना के बाद वाहन में सवार लोग फरार हो गए। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को शासन से मुआवजे की मांग को लेकर विरोध जताया। जिस पर एसडीएम व अन्य अधिकारी गांव पहुंचे और ग्रामीणों को समझाईश दी और आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। पुलिस ने पीएम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। जिसके बाद दोनों पिता पुत्र के शव का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।