
कोरबा। बालको, दर्री, कुसमुण्डा, पोंड़ीबहार, खरमोरा व कोरबा अंचल के विभिन्न क्षेत्रों से सतनाम समाज के लगभग ढ़ाई सौ से अधिक लोगों ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मुलाकात कर हमारा समाज, हमारा अभिमान कार्यक्रम के तहत सतनाम समाज कीे उन्नति व विकास के लिए किए गए सतत् सहयोग हेतु आभार जताया। समाज प्रमुखों में जिलाध्यक्ष यू.आर. महिलांगे, आर.पी. खाण्डे, ए.डी.जोशी, इंजी.सनीष कुमार, अविनाश बंजारे, आर.डी. भारद्वाज, रामचन्द्र पाटले, चरणदास दिवाकर, लालसाय मिरी, भुनेश्वर कुर्रे, नारायण कुर्रे, अधिवक्ता आर डी भारद्वाज, सुनील पाटले, राजीव बर्मन, रवि खूंटे, गीता किरण, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश पंकज व महिला प्रकोष्ठ से पुष्पा पात्रे, रश्मि सिंह सहित, मोर्चा व प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व सदस्यो के साथ बड़ी संख्या में समाज के महिलाओं और पुरूषों ने भागीदारी निभाते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को पुष्पगुुच्छ भेंटकर आभार व्यक्त जताया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए समाज के वरिष्ठ आर.पी. खाण्डे ने कहा कि हर समाज के लोगों के साथ जयसिंह अग्रवाल का बराबर का जुड़ाव है और सभी समाज की महिलओं को बराबर का सम्मान मिलता है। उन्होंने कहा कि हम सभी एक परिवार के सदस्य की भांति रहते हैं और एक दूसरे के सुखदु:ख में बराबर शामिल होते हैं। हमारे क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक व प्रदेश के राजस्व मंत्री हमारे शुभचिंतक व समाज के संरक्षक हैं। उनका आशीर्वाद ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। इसी प्रकार से हम सब की एकजुटता कायम रहनी चाहिए और हमें उनकी ताकत बनना है। राम चन्द्र पाटले ने अपनी बात रखते हुए कहा कि समाज को राजस्व मंत्री का सदैव ही स्नेह व उनसे आत्मीयता मिली है। ए डी जोशी ने बताया कि जयसिंह भैया का स्नेह सभी समाज व संगठनों को मिला है तभी तो सभी समाज के लिए सामाजिक भवनों के अलावा सियान सदन, वकील भवन, शिक्षक सदन की सौगात कोरबावासियों को मिली है जो पूरे छत्तीसगढ़ में कहीं और देखने को नहीं मिलेगी।