
कोरबा। जिले में केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार, एसईसीएल कोरबा क्षेत्र में 16 अगस्त से 15 नवंबर 2024 तक चलाए जा रहे तीन महीने के सतर्कता जागरूकता अभियान का समापन समारोह दिनांक 14.11.2024 को एसईसीएल, कोरबा क्षेत्र में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कोरबा क्षेत्र के विभागाध्यक्ष/श्रमसंघ प्रतिनिधिगण, सिस्टा/कौंसिल के सदस्य और समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे । सतर्कता जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों और अधिकारियों में पारदर्शिता, जिम्मेदारी और कार्यस्थल पर नैतिक आचरण के महत्व को उजागर करना था। इस अभियान के दौरान विभिन्न गतिविधियाँ, सेमिनार, कार्यशालाएँ और जागरूकता सत्र आयोजित किए गए, जिनमें कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।समारोह में पुरस्कार वितरण का आयोजन भी किया गया, जिसमें अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों और विभागों को सम्मानित किया गया।