कोरबा/दीपका। एसईसीएल के भूविस्थापितों से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर प्रयत्नशील युवा नेता और छत्तीसगढ़ जोहार पार्टी के कटघोरा विधानसभा प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद राठौर का कहना है कि कोलफील्ड्स प्रभावित क्षेत्रों में डीएमएफ की राशि का सदुपयोग नहीं हो रहा है। विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान उन्होंने यह बात लोगों के सामने रखी। राठौर ने पुटा, नोनबिर्रा, बांधाखार, जवाली, चाकाबुड़ा, डोंगरी सहित अन्य क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया।
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रत्याशी सुरेन्द्र राठौर ने एसईसीएल की कोयला खदान से प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया। सरकार पर कोयला खदान से प्रभावित क्षेत्रों की उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि सरकार को खनिज न्यास मद में हर साल कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में स्थित खदानों से करोड़ों रुपए प्राप्त होती है। लेकिन खदान से प्रभावित इलाकों में डीएमफ की राशि का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। कोयला खदान से प्रभावित गांव के लोगों को ठेका कंपनियों में रोजगार नहीं मिल रहा है। क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या गंभीर होती जा रही है। उन्होंने लोगों से संवाद करते हुए स्थानीय समस्याओं पर बात की और कहा कि अगर उन्हें काम का अवसर मिलता है तो बहुत अच्छी तस्वीर मिलेगी।