
वाराणसी, अक्टूबर । महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी के वाराणसी के साथ ही लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता स्थित कई ठिकानों पर तीन दिनों से चल रही आयकर विभाग व ईडी की छापेमारी की कार्रवाई शनिवार को खत्म हुई। जांच टीम को अबू आजमी की लगभग 250 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्तियों का पता चला है। उनकी 150 करोड़ रुपये से अधिक नए बने फ्लैट, बिल्डग व बैंक खाते बेनामी लेनदेन (निषेध) अधिनियम के तहत अटैच किए गए हैं। वाराणसी के वरुणा गार्डेन के 42 फ्लैट और विनायक प्लाजा के दो फ्लोर को सीज करते हुए नोटिस चस्पा किया गया है। इसके अलावा जांच टीम के अफसरों ने विनायक निर्माण कंपनी के सभी बैंक खातों को भी सीज किया है। अबू आजमी के ठिकानों पर गुरुवार सुबह 11 बजे छापेमार कार्रवाई शुरू हुई, जो शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे तक चली। विनायक ग्रुप ने वाराणसी में कई शापिंग सेंटर, इमारतें, माल और बहुमंजिली आवासीय भवनों का निर्माण किया है। इसमें वाराणसी के मलदहिया, पिपलानी कटरा, सेंट्रल जेल रोड आदि क्षेत्रों में आवासीय एवं व्यावसायिक बहुमंजिली इमारतें शामिल है। विनायक प्लाजा परिसर में सी टावर का निर्माण कार्य जारी है। इसके दो फ्लोर को सीज करते हुए नोटिस चस्पा कर दी है। आयकर विभाग लखनऊ की टीम ने यह कार्रवाई दस्तावेजों के छानबीन के आधार की है। दस्तावेजों की छानबीन में पता चला है कि अबू आजमी ने कोलकाता के विभिन्न क्षेत्रों के पतों पर बोगस कंपनियों के नाम से यहां पर करोड़ों रुपये की संपत्तियां खरीदी हैं।टीम को बाबतपुर और वजीरपुर में चार एकड़ से अधिक जमीन की जानकारी मिली थी। विनायका निर्माण कंपनी के कार्यालय में जमीन के खरीद-फरोख्त से संबंधित मिले कागजात से इसका खुलासा हुआ है। विनायका निर्माण कंपनी के सभी बैंकों को भी सीज कर दिया गया है। अब सारी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी, भविष्य में इन बेनामी सम्पत्तियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।