
बलौदा । नगर पंचायत बलौदा के सब्जी बाजार के पास देशी ,अंग्रेजी शराब दुकान एवं आसपास अवैध रूप से संचालित चखना सेंटर ने लोगो का जीना मुहाल कर दिया है । नगर के थाना चौक के आगे सब्जी बाजार है। जहां पूरे नगर के अलावा आसपास गांव के लोग प्रतिदिन सब्जी खरीदी करने आते हैं। सब्जी बाजार में अधिकांशत: महिलाएं देखी जाती है। यहीं पर नोनी बाबू तालाब के पास देशी ,अंग्रेजी शराब दुकान संचालित है, जिसके कारण नोनी बाबू तालाब व सब्जी बाजार के आसपास अवैध रुप से बहुत से चखना सेंटर संचालित है । इन चखना सेंटरों में शराबियों का जमावड़ा लगा रहा है। जगह-जगह शराबियों की हरकतों से सब्जी बाजार व आसपास निवासरत लोगो का जीना दूभर हो गया है। नोनी बाबू तालाब के पास संचालित चखना से तालाब का अस्तित्व खतरे में है । तालाब के आसपास पानी पाउच, डिस्पोजल व कचरे का अंबार है। इन पानी पाउच पन्नाी व डिस्पोजल से तालाब में गंदगी पसरी हुई है। जिसके कारण तालाब का पानी भी गंदा हो रहा है। तालाब आने जाने वाली महिलाओं को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सब्जी बाजर के आसपास अवैध रूप से संचालित चखना सेंटरो से लोग परेशान है। यहां लोगों को आने जाने में शर्मिन्दगी महसूस होती है। वही मुक्तिधाम के आसपास शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। दिन दहाड़े सडक में बैठकर शराब पीते हैं। महिलाएं इन लोगों से बहुत परेशान रहती है। यहां से शराब दुकान हटाने के आवेदन देने के बाद भी आबकारी विभाग के अधिकारी ध्यान नही देते । सब्जी बाजार व नोनी बाबू तालाब के पास अवैध चखना सेंटर पर कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले बुलंद हैं। इसके कारण लोगों को काफी दिक्कतें होती है। शराबियों की हरकतों से महिलाएं लज्जित हो रही है मगर आबकारी व पुलिस विभाग के अधिकारी मौन है।