
रामानुजगंज। जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव के द्वारा पूरे ठंड के मौसम में साल एवं कंबल का लगातार वितरण कर रहे हैं उनके द्वारा विगत कई वर्षों से कड़ाके के ठंड में कंबल एवं साल का वितरण लगातार किया जा रहा है। जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव अपने वाहन में हमेशा कंबल एवं साल भर रहते हैं जहां भी उन्हें जरूरतमंद व्यक्ति दिखाई देता है तत्काल उसे आवश्यकता के अनुसार कंबल एवं साल देते हैम उन्होंने बताया कि विगत कई वर्षों से मेरे द्वारा कंबल एवं साल कड़ाके की ठंड में वितरण करते आ रहा हूं। मेरा सौभाग्य है कि मैं लोगों की मदद कर पा रहा हू। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में कोई भी कड़ाके की ठंड में बिना कंबल के न सोए ऐसा मेरा प्रयास रहता है।