
रायपुर। छत्तीसगढ़ की चार बड़ी स्टील कंपनियों ने नोटिस जारी किया है आपको बता दें कि ये कंपनियों के नाम है- श्री बजरंग पावर एंड इस्पात, हीरा स्टील , नाकोड़ा टीएमटी और एमएसपी स्टील को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने नोटिस जारी किया है। इन कंपनियों ने एनएचएआई के अलग-अलग प्रोजेक्ट में स्टील मटेरियल सप्लाई किया था. जो गुणवत्ता मानकों में खरे नहीं उतरे, जिसके बाद कंपनियों को शोकाज नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर जवाब मांगा है. एनएचएआई के नोटिस के तहत श्री बजरंग पॉवर एंड इस्पात कंपनी को महाराष्ट्र में सिक्स लेन रोड के काम में टीएमटी सप्लाई का काम मिला था। महंगाई के दौर में सरिया कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं से पैसा लेने के बावजूद भी इस तरह की ठगी का मामला देखने को मिला है। वही आईएसआई मार्क और नामी कंपनियों का ब्रांड चलने के बाद भी छत्तीसगढ़ के बड़े-बड़े नामी सरिया कंपनियां सड़क निर्माण में गुणवत्ताहीन उत्पादों की सप्लाई करती जा रही है।