जांजगीर चांपा। लोकतंत्र के इस महापर्व में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं का काफी उत्साह रहा है जो सुबह से ही मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों में लाइन लगाकर मतदान करने पहुंचे थे। शुरुआती दौर पर जो मतदाता पहले आया उन्हें मतदान करने में आसानी हुई किंतु जैसे-जैसे सूर्य अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहा वैसे-वैसे मतदाताओं की भीड़ मतदान केन्द्र में लगते रहा है। लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान दलों के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है जो किसी भी अवांछित गतिविधि को रोकने के लिए पर्याप्त नजर आ रहे हैं । आज प्रात:से ही मतदान केन्द्रों में मतदाता मतदान करने के लिए पहुंचने लगे थे जिसमे युवाओं की भूमिका सबसे अहम रही है जो मतदान करने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दिए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रत्येक निर्वाचन केदो में व्यवस्थित एवं निर्वाचित मतदान करने के लिए ठोस प्रबंध किए गए हैं जहां मतदान दल रात्रि में पहचकर मतदान प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर लिया गया था। जांजगीर-चांपा लोकसभा में जिस तादाद पर महिला वर्ग मतदान के लिए आगे आ रही हैं उसी तरह पुरुष वर्ग भी मतदान के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं विशेष कर जो मतदाता नए-नए बने हैं उनमें उनमें जोश भी दिखाई दे रहा है वही मतदान केदो के बाहर लगे हुए सेल्फी सेंटर में सेल्फी लेकर खुद को राष्ट्रहित में मतदान करने की बातें कहते हुए गौरांवित महसूस कर रहे।हैं। जांजगीर-चांपा विधानसभा में समाचार लिखे जाने तक 45त्न मतदान किया जा चुका था वही शक्ति विधानसभा में यह आंकड़ा 52त्न तक जा पहुंची थी सबसे कम मतदान का आंकड़ा 40त्न का अकलतरा विधानसभा में रहा है,वही पामगढ़ विधानसभा में 50त्न मतदान किया जा चुका था । जय जयपुर विधानसभा में मतदान को लेकर मतदाताओं ने उत्सुकता रही हैं इस लोकसभा में जितने भी राजनीतिक दल चुनाव लड़ रहे हैं उनकी अपने-अपने मतदान केदो के बाहर जहां कार्यकर्ताओं के लिए नाश्ता पानी का प्रबंध किया गया था। समाचार लिखे जाने तक जांजगीर-चांपा लोकसभा में मतदान के दौरान किसीप्रकार की कोई व्यवस्था की बात नहीं आई और ना ही कहीं कोई अप्रिय घटना घटने की वारदातें सुनने को मिली। जिस तरह से आज सुबह से ही मौसम का मिजाज रहा है इसको देखकर यही कहा जा सकता है कि विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव में भी 70 प्रतिशत से अधिक मतदान होने का अनुमान है।