
कोरबा । छत्तीसगढ़ मे भाजपा सरकार की 2025-26 के राज्य की बजट पर भाजपा नेता झाम लाल साहू जिला उपाध्यक्ष भाजपा पिवमो जिला कोरबा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की माननीय विष्णुदेव साय सरकार के द्वारा प्रस्तुत बजट प्रशंसनीय व सराहनीय है क्योंकि इस बजट मे विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने सभी वर्ग के हित व प्रदेश के विकास को गति प्रदान करने की दिशा मे ध्यान केंद्रित किया है, बजट मे स्वास्थ्य, शिक्षा, सडक़, आवास, सुरक्षा, सहित सभी विभागों पर फोकस किया है। खाद्य सुरक्षा के 5326 करोड़, प्रदेशवासियो को स्वास्थ्य सुविधा बेहतर व समृद्ध बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 1850 करोड़ दिए है, खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए खेल सुविधा में विस्तार की घोषणा किया है, स्कूल और कॉलेज में 20000 शिक्षकों की नई भर्ती होगी इससे शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मिलेगी, आवास के लिए 8500 करोड़ रुपए,श्री योजना के लिए 277 करोड़ रुपए, मुख्यमंत्री नगर उत्थान योजना के लिए 500 करोड़ रुपए, 600 नए इंजीनियरों की भर्ती की घोषणा, नक्सलवाद की खात्मे में की दृष्टि से 3200 बस्तर फाइटरों की भर्ती की घोषणा, फूड पार्क के लिए 17 करोड़, इको टूरिज्म के लिए 10 करोड़, समेत डिजिटल अरेस्ट से प्रदेश की जनता को सुरक्षित करने के लिए 5 नए साइबर थानों की घोषणा करना सराहनीय कार्य है। मातृ शक्ति पर विशेष ध्यान दिया गया है महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार देने के लिए 561 करोड़ का प्रावधान दिए हैं, महतारी वंदन योजना के लिए 5500 करोड़ रूपय दिए हैं। भाजपा नेता झामलाल साहू ने मिडिया से कहा की छत्तीसगढ़ के विकास के लिए 1 लाख 65 हजार करोड़ का यह बजट प्रदेशवासियों के लिए स्वागत योग्य व सराहनीय है।