समस्याओं से दिक्कतें, शिक्षामंत्री से समाधान की पहल की

अकलतरा। छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ ने विभिन्न मांगों को पूरा कराने के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, वित्त मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने व्याख्याता की प्राचार्य पद पर पदोन्नति, प्रदेश भर के लगभग 3500 हाई और हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य की रिक्त पदों पर पदोन्नति, मिडिल स्कूलों के प्रधानपाठको को प्रदेश भर के बीआरसी पद पर पदस्थ करने, विकासखंडों में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में विगत कई वर्षों से एक ही कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों का अन्य जिलों में स्थानांतरण करने, प्रदेश में जीपीएफ पासबुक का संधारण कर अप्रैल 2022 से जीपीएफ खाता खोलने, ओपीएस खाता खोलने, शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण करने के लिए प्रत्येक जिले व विकासखंड में एक वर्ष में तीन बार बैठक सहित अन्य मांग की।
इस पर स्कूल शिक्षा मंत्री व वित्त मंत्री ने मांगों पर पहल करने का आश्वासन दिया। छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष जयंत सिंह क्षत्रिय ने बताया कि शिक्षकों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लंबित वेतन भुगतान के लिए मृत शिक्षकों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति के लिए सेवानिवृत शिक्षकों व कर्मचारियों को उनके पेंशन व अर्जित अवकाश की मंजूरी के लिए शिक्षा विभाग के कार्यालय का बार-बार चक्कर लगाने के साथ-साथ शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को समस्याओं व मांगों से अवगत कराने के बाद भी मामले का निराकरण नहीं हो पा रहा है। चिकित्सा अवकाश व चिकित्सा प्रतिपूर्ति देयक मंजूरी के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ क्लर्कों द्वारा पैसे की मांग की जाती है। पैसा नहीं देने पर प्रकरण को लंबित रखने के साथ-साथ समय पर प्रकरण का निराकरण नहीं होने से शिक्षकों की परेशानी बढ़ रही है। ज्ञापन सौंपने वालों में छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के ओम प्रकाश राठौर, संजय शर्मा, कमलेश सिंह, सनत निर्मलकर, अवधेश प्रताप सिंह, राजकुमार निषाद व पदाधिकारी उपस्थित थे।

RO No. 13467/9