जांजगीर चांपा । उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर जांजगीर में आयोजित जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज जब मान सम्मान देता है तो जिम्मेदारी बढ़ जाती है। अधिवक्ताओं ने समाज को अलग दिशा दी है और समाज में परिवर्तन लाने का कार्य किया है। । अधिवक्ता कभी हारते नहीं हर परिस्थति में उनकी जीत होती है। उन्होंने कहा कि जांजगीर-चांपा का बार एसोसिएशन हमेशा से समृद्ध रहा है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यहां के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने जो प्रेरणा दी वह परम्परा यहां जारी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य, तकनीक के साथ अपने को जोडक़र लगातार अपडेट करते हुए कार्य को करना है। उन्होंने जिला अधिवक्ता संघ द्वारा पक्षकारों के बैठने के लिए व्यवस्था बनाने की मांग पर प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा और अधिवक्ताओं के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि एक अधिवक्ता कभी हारता नहीं। हर परिस्थिति उसकी जीत होती है। अगर वह केस जीत गया तो यह आदर्श स्थिति है। अगर केस हार गया और पक्षकार का दिल जीत लिया तो भी बड़ी संतुष्टि की बात है कि पक्षकार ने यह मान लिया कि उसके वकील ने पूरी मेहनत की थी। केस कमजोर था इसलिए हार गए। इसके अलावा अगर केस भी हार गया और पक्षकार का विश्वास जीतने में सफल नहीं रहा मगर न्यायाधीश उनके पैरवी से संतुष्ट और खुश हैं तो यह भी अधिवक्ता की जीत है। न्यायाधीश यह जरूर देखते हैं कि अधिवक्ता किसी केस को कितना लगन से लड़ता है। उन्होंने अधिवक्ताओं को सफलता के लिए नियमित अध्ययन करने की सलाह दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेश सोनी ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिले के अधिवक्ताओं की प्रशंसा पूरेप्रदेश में की जाती है। यहां महिला अधिवक्ता, पुरुष अधिवक्ताओं के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रही हैं। इसके साथ विधिक सेवा के माध्यम से समाज के पिछड़े वंचित लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहें हैं जो प्रशंसनीय है। इस अवसर पर सांसद गुहाराम अजगले ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि लोगों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका रहती है। इसलिए जरूरी है कि आम जनता को सुलभ न्याय मिल सके इसके लिए कार्य किए जाएं। इसके पूर्व स्वागत भाषण जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अजय केशरवानी ने दिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विधायक जांजगीर- चांपा व्यास कश्यप, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व विधायक सौरभ सिंह, पूर्व विधायक अंबेश जांगड़े, गुलाब सिंह चंदेल, हाईकोर्ट अधिवक्ता रूपेश त्रिवेदी, संजीव पांडेय, अमर सुलतानिया, अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष नरेश शर्मा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कमलेश मिश्रा ने किया।