
श्रीनगर, २६ अगस्त । संपदा विभाग ने शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में नेशनल कान्फ्रेंस के दो वरिष्ठ नेताओं से सरकारी आवास खाली करा लिया। इनमें एक म्यूनिस्पल कमेटी बीजबेहाड़ा का उपाध्यक्ष पीरजादा मुशर्रफ है। नेकां नेताओं ने प्रशासनिक कार्रवाई को राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताया है।संपदा विभाग के अनुसार, तहसीलदार अनंतनाग की मौजूदगी में अनंतनाग स्थित हाउसिंग कालौनी में रह रहे नेकां नेताओं से सरकारी क्वार्टर खाली कराए गए हैं। इनमें एक पीरदाजा हमीद हैं और दूसरे पीरजादा मुशर्रफ। यह दोनों जिन क्वार्टरों में रह रहे थे,उन्हें सील कर दिया गया है। इससे पूर्व इन दोनों को क्र्वाटर खाली करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया था।दोनों ने दी गई समय सीमा में क्वार्टर खाली नहीं किया और इसलिए यह कार्रवाई करनी पड़ी। यह दोनों सरकारी क्वार्टर में में बीते कई वर्ष से अवैध रूप से रह रहे थे। इन्हें कई बार चेताया गया,लेकिन इन्होंने कभी ध्यान नहीं दिया। जो क्वार्ट खाली कराया गया है,वह मुबीना अख्तर नामक एक सरकारी कर्मी को आबंटित था। मुबीना अख्तर को सेवानिवृत्त हुए भी एक लंबा अर्सा बीत चुका है। उसने कथित तौर पर पीरजादा हमीद और पीरजादा मुशर्रफ को यह क्वार्टर सौंपे थे। हालांकि उसे ऐसा करने को कोई अधिकार नहीं था। पीरजादा हमीद ने कहा कि हमें यह सरकारी आवासीय सुविधा आतंकी खतरे के कारण ही उपलब्ध कराई गई थी। हम इसमे अवैध रूप से नहीं रह रहे थे। हमें सिर्फ नेशनल कान्फ्रेसं से जुढे होने के कारण प्रताडि़त किया जा रहा है।


















