
कोरबा। जिले में आवासीय के साथ-साथ अब सरकारी कार्यालय सर्पों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। डीईओ कार्यालय के क्रीड़ा विभाग से रेस्क्यू टीम प्रभारी जितेंद्र सारथी ने आज लगभग 5 फीट लंबे सर्प को पकडक़र कर्मियों को भयमुक्त किया। तकरीबन 10 बजे के आस पास जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंचे सभी कर्मचारी अपना अपना काम चालू ही कर रहे थे तभी क्रीड़ा विभाग के अन्दर कर्मचारी प्रवेश किए ही थे की टेबल पर बैठे बड़े से साप को देख कर कमरे से भाग खड़े हुए फिर कुछ लोग हिम्मत कर साप को भगाने का प्रयास किया पर साप अलमारी के पीछे घुस कर बैठ गया आखिरकार थक हार कर कर्मचारियों ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया। इसके बाद सर्प को रेस्क्यू कर लिया गया। माना जा रहा है कि अरसे से इस कार्यालय की साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया है जिसके कारण जीव-जंतुओं की उपस्थिति अपनी जरूरत की पूर्ति के लिए यहां तक हो रही है।
























