जांजगीर नैला । नैला चौकी क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात हो रही है। इसके चलते गांव के लोग दहशत में हैं। विडंबना यह है कि एक ही घर लगातार चौथी बार चोरी हुई। जिससे ग्रामीण भी हैरत में है। चोरों ने एक बार फिर गांव के सूने मकान में चोरों ने अपना हाथ साफ किया है। लगातार सूने मकान में चोरी होने से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्योंकि यहां सूने मकान में चोरी होना आम बात हो गई है। बीते दिनों दर्जनों घर के ताले टूटे हैं पर अभी तक किसी एक का भी सुराग नहीं लग पाया है। दर्जनों चोरी होने के बाद भी नैला पुलिस के हाथ खाली और इसकी प्रमुख वजह रात्रि गश्त का नहीं होना बताया जा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक गुरुवार की रात सडक़ पारा के हीरा राम साव के घर में चोरों ने 16500 नकद एवं अन्य समान पार कर दिया है। दूसरी चोरी 31 अगस्त शनिवार को हुई थी। जहां गोविंद साव के घर चोरों ने हाथ साफ किया था। जहां से नकद सहित सोने चांदी के जेवर व सिक्के एवं नए कपड़े चोरी होना बताया था। साथ ही चोरों ने यहां से नई एलइडी टीवी में हथोड़े से मार कर तोड़ दिया था। 31 अगस्त की रात हो ही जयदीप देवांगन के कीटनाशक दुकान में सीसीटीवी में कपड़ा ढंककर चोरों ने नकद पैसे पार किए थे। सभी मामले की शिकायत नैला चौकी में की गई है लेकिन अब तक किसी का सुराग नहीं लगा है।
वाहन को किया आज के हवाले
बेखौफ बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी छोटा हाथी को आग के हवाले कर दिया था। सरखों निवासी संतोष राठौर के छोटा हाथी में अज्ञात चोरों ने बैट्री चोरी कर गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था। उन्होंने बताया कि करीब रात 2 बजे टायर फटने की आवाज सुनकर वे बाहर निकले थे। उन्होंने देखा छोटा हाथी वाहन जल रहा था। मामले की सूचना उन्होंने नैला चौकी पुलिस से की थी, लेकिन अब तक चोरों व बदमाशों का सुराग नहीं लगा है।