सक्ती। विधानसभा क्षेत्र के सरपंच पंचायतों की समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत से मिलने कोरबा निवास पहुंचे। सरपंचों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत को बताया कि कुछ गांव में कई वर्षों से सीसी रोड की मांग की जा रही है, परंतु सड़क पूरी तरह बन नहीं पाई है। इस पर सभी सरपंचों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत को ज्ञापन सौंपा है। सरपंचों ने अपने गांवों में मुक्तिधाम, मंगल भवन, सड़कों के निर्माण की मांग की है। डॉ. चरणदास महंत ने सीसी रोड निर्माण सहित अन्य कार्यों की मंजूरी देते हुए उच्च अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है। डॉ. महंत से मिलने वालों में विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन, चमरा बरपाली सरपंच हीरा यादव, सकरेली खुर्द सरपंच छबि लाल कंवर, बोकरा मुड़ा सरपंच कंवर, घुईचुआ सरपंच योगेश पटेल, रेड़ा सरपंच वेद यादव, गिधौरी सरपंच मंसाराम, अजय कुमार बरेठ शामिल थे।