जांजगीर । अविश्वास प्रस्ताव में सरपंच के पक्ष में चुनाव जीतने को लेकर सरपंच और पंचायत इंस्पेक्टर के बीच हुई लेन-देन की बातचीत और रकम वापस करने का आडियो-वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। कथित आडियो-वीडियो ग्राम पंचायत बोरसी की महिला सरपंच और पामगढ़ जनपद के पंचायत इंस्पेक्टर का बताया जा रहा है (आडियो-वीडियो की पत्रिका पुष्टि नहीं करता)। जिसमें 25 हजार रुपए के लेन-देन और बाद में काम नहीं कराने के एवज में पैसे लौटाने की बातचीत हो रही है। इस आडियो-वीडियो के वायरल होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि पामगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरसी में सरपंच लीलाबाई कश्यप के विरुद्ध अश्विास प्रस्ताव लाया गया था। विगत 25 अगस्त को इस पर पंचायत में सम्मिलन का आयोजन हुआ। जहां अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया था और सरपंच की कुर्सी चली गई। इसी मामले से जुड़ा दो आडियो और एक वीडियो क्षेत्र में वायरल हो रहा है जिसे एक आडियो बोरसी सरपंच लीलाबाई कश्यप और पंचायत इंस्पेक्टर पीएस पटेल के बीच हुए बातचीत और दूसरा सरपंच पति और पंचायत इंस्पेक्टर के बीच बातचीत का बताया जा रहा है। जिसमें महिला के द्वारा चुनाव में हार मिलने के बाद पंचायत इंस्पेक्टर को पैसे लेने के बाद भी काम नहीं करने और दी गई रकम वापसी करने कहा जा रहा है। जिसमें पंचायत इंस्पेक्टर के द्वारा काम नहीं करा पाने और पैसे वापस कर देने की बात स्वीकारी जा रही है। इतना ही नहीं कथित आडियो में महिला के द्वारा तहसीलदार का भी जिक्र किया जा रहा है कि उसने तहसीलदार को पैसे क्यों नहीं दिए, इसी कारण चुनाव में ऐसा हुआ है। बहरहाल आडियो-वीडियो वायरल होने के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर सांठगांठ का आरोप भी लग रहा है। बहरहाल मामला काफी तूल पकड़ रहा है। मामले में सरपंच और पंचायत इंस्पेक्टर पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। आडियो में एक महिला और पुरुष की आवाज है और बातचीत छत्तीसगढ़ी में हो रही है। जिसमें स्पष्ट हो रहा है कि महिला के द्वारा किसी चुनाव में अपने पक्ष में काम कराने के एवज में सामने वाले को 25 हजार रुपए में डील होने की बात कही जा रही है। सामने वाले व्यक्ति भी स्वीकार कर रहा है कि पैसे लिए हैं पर काम नहीं करा पाया। अब पैसे वापस करने तैयार हैं। खुद को वह अकलतरा में रहने बता रहा है। इस पर महिला कह रही है कि वे अपने बेटे धन्नू को भेज रही है, उसे पैसे दे देना। वायरल वीडियो में पंचायत इंस्पेक्टर पीएस पटेल रेलवे ओवरब्रिज के पास बाइक में खड़ा हुआ नजर आ रहा है जहां एक व्यक्ति पहुंचता है जिसे पंचायत इंस्पेक्टर कुछ पैसे देता है। पंचायत इंस्पेक्टर को अविश्वास प्रस्ताव का चुनाव निष्पक्ष चुनाव कराने बोले थे तब उन्होंने चुनाव में कुछ खर्चा-पानी देने की बात कही थी। उसी पैसे दिए थे। जिताने वाली बात सही नहीं है। अविश्वास प्रस्ताव पर फैसला मेरे विरुद्ध आया है। जिस पर एसडीएम न्यायालय में अपील की गई है। लीलाबाई कश्यप, पूर्व सरपंच बोरसी अविश्वास प्रस्ताव पर निष्पक्ष चुनाव कराया गया है । किसी का पक्ष नहीं लिया गया है। जो ऑडियो वीडियो वायरल हो रहा है वह बदनाम करने की नीयत से किया जा रहा है। लेन-देन की बात बेबुनियाद है। पीएस पटेल, पंचायत इंस्पेक्टर जपं पामगढ़