सक्ति। ग्राम पंचायत हरदी के पंचायत सचिव और सरपंच पर आर्थिक अनियमितता का आरोप लगाते हुए पद से हटाने की मांग को लेकर ग्राम हरदी के मुकेश कुमार बंजारे व ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
शिकायत के मुताबिक, ग्राम पंचायत हरदी जनपद पंचायत जैजैपुर के वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2023-24 तक 15वें वित्त की जीपीडीपी के कार्य एवं राशि 46 लाख 42 हजार रुपए का आहरण की जांच कर पंचायत सचिव प्रेमलाल नारंगे के विरुद्ध दंडनात्मक कार्रवाई करने के संबंध में शिकायत हुई थी। शिकायत पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैजैपुर के द्वारा जांच टीम गठित की गई थी। जांच प्रतिवेदन के अनुसार ग्राम हरदी में विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए एजेंसी को भुगतान किया जाना पाया गया जिसमें कांता प्रसाद साहू को कुल राशि 667000 रुपए, रोहित कुमार बंजारे को 741627 रुपए व राजेश बोलवेल को 364000 रुपए का भुगतान पाया गया। विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए तीनों एजेंसी को कुल 17 लाख 22 हजार 627 रुपए की राशि का भुगतान किया गया है। इनका बिल वाउचर बिना जीएसटी एवं टिन नम्बर का है।
इस प्रकार सरपंच एवं सचिव का उक्त कृत्य आर्थिक अनियमितता की श्रेणी में आता है। शिकायत कर्ता और ग्रामीणों ने कलेक्टर को निवेदन करते हुए 17 लाख 22 हजार 6 सौ 22 रुपए की वसूली करने और आर्थिक अनियमितता को लेकर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत एवं छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम की धारा 40 के तहत सरपंच एवं सचिव को तत्काल पद से हटाने एवं भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत शासकीय पैसे को भ्रष्टाचार करने के संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग सक्ती कलेक्टर से की गई है।