जांजगीर चांपा। ग्राम पंचायतत किरारी के सरपंच व सचिव पर अनियमितता और राशि गबन का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। इस बात की शिकायत कलेक्टर से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। ज्ञात हो कि किरारी के ग्रामीणों द्वारा सरपंच एवं सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। जिसमें पंचायत के 30 नग हैंडपंप मैं से 10 नाम को पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए अपने ही जमीन के अंदर या अपने ही जमीन से लगे हुए कराया जा रहा है। जिसका पंचायत प्रतिनिधि निजी उपयोग कर रहा है पंचायत द्वारा महामाया प्रांगण में बोर स्थापना एवं रिपेयरिंग के एवज में फर्जी बिल वाउचर बनाकर के 5 से 7 लाख एक ही वर्ष में आहरण किया गया। इसका शिकायत पूर्व में जनपद सीईओ अकलतरा एवं एसडीएम अकलतरा को लिखित रूप में किया जा चुका है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुआ। पूर्व में बंधवा तालाब से लेकर मनकुपी धरसा तक जाने वाला सीसी रोड का निर्माण दिसंबर 2022 में पूर्ण किया गया जो जो उपयोग लायक नहीं है पूरा जर्जर स्थिति में है। पंचायत भवन से लेकर दाऊ चौरा तक के मुख्य मार्ग में घुरवा का गंदा पानी बहता रहता है। जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ढंगचगिन दाई मंदिर से लगा हुआ दो तालाब है जिसको पंचायत द्वारा राइस मिल को अवैध रूप से प्लीज में दे दिया गया है जिसको राइस मिल द्वारा अधिग्रहण कर उसमें अपने राइस मिल का गंदा पानी फेंका जा रहा है। ऐसे में पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है। वहीं कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी गई है।